Top News

MP में गहराया हिजाब पर विवाद,ABVP ने किया प्रदर्शन।



Controversy over hijab deepens in MP, ABVP protests.

गुना कैंट के एक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कुछ बच्चियों द्वारा हिजाब पहनने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया और शुक्रवार को स्कूल परिसर में नाराजगी जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया है। विवाद के चलते तहसीलदार और कैंट पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

हालांकि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कब आयोजित किया गया था, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर आए वीडियो को देखकर छात्र संगठन एबीवीपी ने सख्त आपत्ति जताई कराई। एबीवीपी के कार्यकर्ता सुबह लगभग 11 बजे कैंट स्थित स्कूल में पहुंच गए और धरना देते हुए प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली,आपको बता दें कि वीडियो में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ छोटी-छोटी छात्राएं हिजाब पहने नजर आ रही हैं। उनके सामने स्कूल के दूसरे छात्र भी मौजूद हैं,इस वीडियो पर एबीवीपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने