Top News

सभी निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाएं-कलेक्टर

 

उमरिया -निर्माण कार्यों के समय सीमा में पूरा होने से जिन उद्देश्यों को लेकर ये कार्य स्वीकृत किये गए हैं, उनकी पूर्ति होती है, सभी निर्माण विभाग सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, पी आई यू, वृत्त कार्पोरेशन, ग्रामीण यांत्रिक सेवा, एम पी आर डी सी के अधिकारी उपस्थित रहे।

  कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होने से कार्य की लागत बढती है, जिसका असर कार्य की गुणवत्ता में भी पड़ता है। समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारो पर निविदा के प्रावधानों के अनुसार दण्ड प्रावधानित किया जाय। निर्माण कार्यों को पूरा करने में जहाँ भी प्रशासन के हस्ताक्षेप या सहयोग की आवश्यकता होगी जिला प्रशासन सहयोग करेगा, आपने निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने