Top News

चार साल के मासूम को लेकर भागा तेंदुआ,परिजनों ने पीछा कर बचाई जान।


उमरिया में घर मे घुसकर चार साल के मासूम को तेदुंआ लेकर भागा,पुकार सुनकर परिजनों ने किया पीछा तो छोड़कर भागा जंगल मे,घायल मासूम को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,बाँधवगढ टाइगर रिसर्व से लगे ग्राम चेचरिया की घटना।




उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की सीमा से लगे चेचरिया गांव में बीती रात एक तेंदुए ने घर मे घुसकर एक मासूम बालक को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया,तेंदुए ने जैसे ही मासूम को उठाकर भागने का प्रयास किया मासूम रोने और चिल्लाने लगा जिसके बाद परिजन जाग गए और तेंदुए के पीछे भागे जिसके बाद तेंदुआ मासूम को आगन में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया इस घटना में मासूम रविशंकर को सर् में चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
जंगल में बसे हैं,रोज होती है दुर्घटनाएं

बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के कोर और बफर मिलाकर 105 गांव जंगल के भीतर और सीमा पर आबाद हैं जहां आये दिन बाघ तेंदुए जंगली सुअर जैसे हिंसक जानवर का आतंक बना रहता है,टाइगर रिसर्व प्रबंधन
भी ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम है वहीं ग्रामीण भय के साये में रहने को मजबूर हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने