Top News

ट्रक में भड़की भीषण आग,देखिये कैसे जलकर राख हुआ ट्रक।



शिवपुरी।जिले के सुभाषपुरा के पास फोरलेन हाईवे पर जौ से भरे एक ट्रक में भीषण आग भड़क गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक कई घंटों तक हाइवे पर घूं धूं कर जलता रहा। एहतियातन के तौर पर सुभाषपुरा थाना पुलिस ने एक पट्टी से सभी वाहनों को निकाला गया। कई घंटों बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

देखें वीडियो



जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक RJ11GC5253 उत्तराखंड के काशीपुर से जौ भरकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद की किसी बियर फेक्ट्री के लिए 31 जुलाई को निकला हुआ था। जहां 1 जुलाई मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे सुभाषपुरा ओवरब्रिज के पहले ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रही एक बस ने ट्रक में कट मार दी थी जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर फोर लेनहाईवे की पुलिया से टकरा गया था। पुलिया से टकराने के चलते ट्रक से उठी चिंगारी और डीजल के टैंक फट जाने के कारण ट्रक में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के केबिन सहित बॉडी और उसमें भरे जौ को अपनी चपेट में ले लिया। मुरैना के रहने वाले ड्राइवर मनीष सिंह गुर्जर पुत्र राजवीर सिंह गुर्जर (28) ने कूदकर अपनी जान बचाई। कई घंटा तक फोरलेन हाईवे पर ट्रक धूं धूं कर जलता रहा। फायर बिग्रेड की मदद से ट्रक में भर्ती आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया। सुभाष पुरा थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने