Top News

जन जातीय कार्य मंत्री ने किए माँ विरासनी के दर्शन

 

उमरिया .प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चैत्र नवरात्र के प्रथम  दिन माँ विरासनी मंदिर पहुँच कर माँ विरासनी के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना की एवं प्रदेश के खुशहाली की कामना की । आपने जिलेवासियों को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का यह पर्व खुशियो से भरा हो, एवं परिवार में सुख, समृद्धि बनी रहे। इस अवसर पर जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने घट भी स्थापित किया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट।)

Post a Comment

और नया पुराने