Top News

टीबी मुक्त भारत महा अभियान में विधायक बांधवगढ़ बने निकचय मित्र

उमरिया  - भारत सरकार के निर्देषानुसार उमरिया जिले में टीबी मुक्त भारत महा अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत मरीजों की पहचान के साथ ही उनकी चिकित्सा , पोषण आहार किट प्रदाय आदि का कार्य किया जा रहा है।  जिला चिकित्सालय  उमरिया में विधायक बांधवगढ़ षिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में  टी बी मुक्त भारत महाअभियान के अंतर्गत निकचय मित्र बनाये जाने हेतु अपील की गई । विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा टीबी के मरीज़ों को सामाजिक सहयोग  देने हेतु उन्हें पोषण किट उपलब्ध कराई गई। विधायक द्वारा 1 टीबी मरीज़ को गोद लेकर उसे पोषण आहार की किट उपलब्ध  कराई गई। उनके द्वारा सभी जनता से अपील की गई कि सभी लोग इन टीबी मरीजों को सामाजिक सहयोग देने के लिए आगे आये। इस असवर पर डॉ मुकुल तिवारी द्वारा जिले में टीबी कार्यक्रम की जानकारी दी गयी साथ मे बताया गया कि जिले में 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतगत जन जागरूकता लाने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। निकचय मित्र बनकर आम लोग भी टीबी के मारिजों का सहयोग कर सकते है। विधायक बांधवगढ़ द्वारा जिले के आम जन से अपील की गई है कि वे भी टीबी के मरीजों का सहयोग निकचय मित्र बनकर करे। इस अवसर  पर डॉ के.सी.सोनी सिविल सर्जन ,डॉ संदीप सिंह द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में धनुषधारी सिंह द्वारा सभी को इस अभियान में जुड़ने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम में नीरज चंदानी ,संग्राम सिंह ,अशोक त्रिपाठी  ,रोहित सिंह बघेल,नृपेंद्र सिंह  एसपी गुप्ता, संदीप गौतम, सियानंद, मो.यूसुफ अन्य विभागीय अमला उपस्थित रहा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने