Top News

शहडोल के जंगलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी,पांच को उतारा मौत के घाट।


शहडोल जिले के जंगलों में जंगली हाथियों का खूंखार आतंक जारी,मंगलवार को पति पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद बुधवार की सुबह तीन लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट,बांसा गांव से लगे सामान्य वन मंडल उत्तर शहडोल के जयसिंहनगर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसा से लगे जंगल की घटना। 


शहडोल।जिले के जंगलों में जंगली हाथियों का खूंखार कहर बदस्तूर जारी है मंगलवार को जंगली हाथियों ने ग्राम चितराव में जहां दो ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था वहीं आज बुधवार की सुबह ग्राम बांसा से लगे जंगल मे महुआ बीनने गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है जंगली हाथियों द्वारा अब तक पांच लोगों को कुचलकर मार दिया गया है बुधवार को ग्राम बांसा से लगे जंगल मे महुआ बीनने गए बल्ले सिंह कवर उसकी पत्नी वा साली तीनो को जंगली हाथियों में अपना निशाना बना लिया जिससे ,तीनों की मौके पर मौत हो गई ग्राम बांसा सहित इलाके में दहशत का माहौल है बीते चार दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के जंगलों में डेरा जमा रखा है, वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पंहुच चुकी है साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाई रखी जा रही है।बता दें शहडोल उत्तर वन मंडल के जयसिंह नगर परिक्षेत्र के जंगल में दर्जन भर जंगली हाथियों ने अपना डेरा जमा रखा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने