Top News

रमदहा घाट में डूबे तीसरे युवक का शव एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।



कोरिया/मनेन्द्रगढ़।मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बनास नदी के रमदहा घाट में डूबे तीन युवकों में से तीसरे युवक दीपक पिता कुंजबिहारी उम्र 27 वर्ष का शव रविवार को लगभग 11 बजे एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है बता दें शनिवार को मध्यप्रदेश के उमरिया जिला अंतर्गत मानपुर के दर्जन भर युवा एमपी छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बनास नदी के रमदहा घाट में होली की पिकनिक पार्टी में शामिल होने गए थे और जिसमे गहरे पानी के भराव में तीन युवक डूब गए जिसमे दो युवकों का शव रात में ही नदी से निकाल लिया गया था लेकिन दीपक का शव नही मिला रविवार की सुबह से ही आपदा प्रबंधन की टीम शव को ढूंढने में लगी थी। 



मौके पर पंहुचे मानपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन। 

घटना की जानकारी के बाद मानपुर में मातम का माहौल पसर गया स्थानीय जनप्रतिनिधि अरुण त्रिपाठी ,राज नारायण भट्ट,राजन गुप्ता,कुशल गुप्ता एवं अन्य व्यक्ति मौजूद है पंहुचे और शवों को निकालने सहित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में शव पंहुचाने में व्यवस्था की इस दौरान उमरिया सहित छतीसगढ़ प्रशासन भी मौके पर पंहुचे हैं,बताया गया है कि तीनों मृतकों में से दो का पीएम पूरा हो चुका और शवो को गृहग्राम मानपुर लाने की तैयारी चल रही है।वहीं तीसरे शव को निकालने के बाद पीएम कराने स्वाथ्य केंद्र जनकपुर लाया जा रहा है। 

इनकी हुई मौत। 

बनास नदी के रमदहा घाट में हुई इस हृदय विदारक घटना में विमल (भोला) गुप्ता पिता तुलसी गुप्ता उम्र ,दीपक पिता कुंजबिहारी गुप्ता और रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष की नहाते समय फाल में गिर जाने से दुखद मृत्यु हो गई

(अंजनि राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने