Top News

जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह पंहुची मानपुर, नदी में डूबकर मरने वालों के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना।



उमरिया।प्रदेश शासन में जनजातीय कार्य विभाग की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह आज रविवार को दोपहर बाद मानपुर जहां उन्होंने एमपी छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित रमदहा वाटर फाल में डूबकर मरने वालों के घर पंहुची हैं और परिजनों को सांत्वना प्रदान की है इस दौरान एसडीएम तहसीलदार सहित एसडीओपी एवं टीआई मानपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


बता दें शनिवार को मानपुर के दर्जन भर युवा रमदहा फाल में पिकनिक मनाने गए थे जहां गहरे पानी मे डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई थी मरने वालों में विमल (भोला) गुप्ता पिता तुलसी गुप्ता उम्र ,दीपक पिता कुंजबिहारी गुप्ता और रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष शामिल हैं घटना की जानकारी के बाद से मानपुर में मातम का माहौल है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने