Top News

छत्तीसगढ़ के बनास नदी के रमदहा घाट में हुआ बड़ा हादसा एमपी के तीन युवायों की डूबकर हुई मौत।



कोरिया/मनेन्द्रगढ़।उमरिया जिले के तीन युवाओं की मौत होली की पार्टी मनाने के दौरान हो गई है तीनो युवक अपने 13 दोस्तों के साथ मजदा गाड़ी में छत्तीसगढ़ के बनास नदी छत्तीसगढ़ जिला कोरिया/मनेन्द्रगढ़ रामदहा फाल छत् पिकनिक मनाने गए थे जिसमें तीन युवाओं विमल पिता तुलसी गुप्ता उम्र 24,रामकिशोर पटेल उम्र 23 एवं दीपक पिता कुंजबिहारी गुप्ता की मौत नदी में डूबने से हो गई है।मामले की जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

16 गए 13 लौटे।



मानपुर के 16 युवाओं ने होली पार्टी मनाने के उद्देश्य से माजदा गाड़ी तय कर रामदहा फाल पिकिनिक मनाने गए थे जहां पिकिनिक के दौरान हादसा हुआ और मामले की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और गोताखोरों की मदद से शव निकाले गए।तीन युवाओ की मौत की जानकारी के बाद मानपुर में दुख का माहौल व्याप्त है।

परिजनों को दे रहे सांत्वना।



इस बड़े घटनाक्रम में सबसे बड़ा दुखद पहलू ये रहा कि की सभी मृतक युवा मानपुर क्षेत्र के थे मानपुर में घटना की जानकारी के बाद मातम का माहौल है स्थानीय जनप्रतिनिधी ओपी द्विवेदी ने बताया है कि घटना दुखद है।

Post a Comment

और नया पुराने