Top News

उमरार सिटी उमरिया में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण में शामिल हुए मशहूर अभिनेता राजपाल यादव।

https://www.youtube.com/channel/UCgBBdK-DXgltMF9QV1isDRA

www.qarantnews.com

QARANT NEWS::उमरिया के उमरार सिटी में सोमवार को आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक आयोजन में नगर के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया वहीं देश के मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया और पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया और रुद्राभिषेक में शामिल है।ख्याति प्राप्त संत स्व.देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी शिष्य मंडल की अगुवाई में उमरिया में इस आयोजन को कराया गया जिसमें प्रातः से हजारों श्रद्धालुओं ने पंहुचकर असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया और भक्तिमय वातावरण में रुद्राभिषेक आयोजन का आनंद लिया।आयोजन में शामिल होने पंहुचे अभिनेता राजपाल ने बताया कि शिवलिंग निर्माण से जहां शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है वहीं इसे नदी तालाब में प्रवाहित करने से नदी तालाब का पानी शुद्ध होता है उमरिया नगर में दद्दाजी शिष्य मंडल के प्रमुख दीपक छत्तवानी द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन कराया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने