Top News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भेंट की मां जालपा की फोटो।

 https://www.youtube.com/channel/UCgBBdK-DXgltMF9QV1isDRA

www.qarantnews.com

QARANT NEWS::ब्यूरो रिपोर्ट:: कटनी - यूपी के काशी सहित आसपास के जिलों में  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के विस्तार में जुटे एनएसयूआई राष्टीय समन्वयक दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने आज काशी में कांग्रेस की राष्टीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी से मुलाकात कर नगर की सिद्यपीठ मां जालपा की फोटो भेट की ।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी अविनाश यादव और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में काशी विद्यापीठ के विजयी पदाधिकारियों से प्रियंका गांधी को परिचित कराया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र मे स्थित काशी विद्यापीठ में हुए छात्र चुनाव में एनएसयूआई ने महत्वपूर्ण पदों पर जीत का परचम लहराया है। यहां पर चुनाव के लिए संगठन की तरफ अंशु मिश्रा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

Post a Comment

और नया पुराने