Top News

उमरिया - ब्रेकिंग - बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के दल ने महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट।

 



उमरिया::अरूण कुमार त्रिपाठी::-उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा कोर परिक्षेत्र हरदी बीट में जंगली हाथियों के दल ने लकड़ी बीनने गई महिला को अपना शिकार बना कुचल कुचल मौत के घाट उतार दिया वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच महिला के शव को कब्जे में ले उसके पीएम करा परिजनों को सौप पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने