Top News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चौथे बाघ की मौत से हड़कंप,जनवरी माह बाघों के लिए साबित हुआ बुरा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चौथे बाघ की मौत से हड़कंप,जनवरी माह बाघों के लिए साबित हुआ बुरा।



There is a stir due to the death of the fourth tiger in Bandhavgarh Tiger Reserve, the month of January proved to be bad for the tigers.

देखें वीडियो -


उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जनवरी माह के 20वे दिन चौथे बाघ की मौत हो गई है,घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन में हड़कंप है वहीं वन्य जीव प्रेमियों ने बाघ संरक्षण को लेकर की जा रही गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं,बाघ मृत्यु की सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई,घटना की जानकारी के मुताबिक मृत मादा बाघ आयु लगभग 5 वर्ष है घटना निजी राजस्व क्षेत्र, ग्राम गुरुवाही की है, घटना स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफ़र के बीट कुचवाही के कक्ष क्रमांक PF 342 से लगभग 250 मीटर दूर स्थित है,बाघ की संभावित मृत्यु कारण काआपसी द्वंद्व बताया जा रहा है,घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण के तहत डॉग स्क्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई,मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई,सक्षम वन्य चिकित्सको की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षणकिया गय,नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा,शव दाह की कार्यवाही मंगलवार को की गई है।
जनवरी माह में ही मारे गए चार बाघ।
टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में जनवरी माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है ताला परिक्षेत्र के कथली बीट में पहली मौत सात जनवरी में हुई उसके बाद आठ जनवरी को धमोखर बफर के रायपुर बीट में कुएं में बाघ का शव मिला जो दूसरी घटना थी,इसी प्रकार 17 जनवरी को धमोखर बफर के ही पुटपूरा गांव में सोलर करंट की चपेट में आने से बाघ के मौत की तीसरी घटना एवं चौथी घटना हालिया मानपुर बफर क्षेत्र के गुरुवाही की है,लगातार चार बाघों की मौत ने पार्क की गश्ती पर कई सवाल खड़े किए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने