बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो दिन के भीतर दो बाघों की मौत से हड़कंप,जांच में जुटा प्रबंधन
Two tigers have died within two days at Bandhavgarh Tiger Reserve, causing panic; the management has launched an investigation.
देखें वीडियो :-
उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सात जनवरी से आठ जनवरी के बीच दो बाघों की मौत हो गई है जो चिंताजनक मामला है,पहली घटना ताला परिक्षेत्र के कथली बीट की है जहां 07 से 08 माह के मादा शावक का शव मिला है पार्क प्रबंधन के मुताबिक आपसी संघर्ष में मौत हुई होगी,दूसरी घटना धमोखर बफर परिक्षेत्र के रायपुर बीट अंतर्गत राजस्व ग्राम कुदरी की है जहां कुएं में बाघ का शव मिला है,बाघ का सर नहीं मिला है बाकी शरीर सड़गल चुका है,इसकी उम्र 07 से 08 वर्ष बताई जा रही है और लिंग अज्ञात है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें