बिहार के मुजफ्फरपुर से लाई गई एक ट्रक धान जब्त,उपार्जन समाप्त के बाद होगी रिलीज।
A truckload of paddy brought from Muzaffarpur, Bihar was seized and will be released after the procurement process is over.
देखें वीडियो :-
उमरिया।जिले के ग्राम कौड़ियां में गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य एवं राजस्व सहित पुलिस विभाग की टीम ने धान से लदा हुआ ट्रक जब्त कर लिया है ग्रामीणों को आशंका थी कि दूसरे राज्य की धान को लाकर उमरिया जिले के धान उपार्जन केंद्रों में खपाया जाकर गफलत की जाएगी,सूचना के बाद सहायक आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल एवं थाना प्रभारी चंदिया जोधन सिंह मौके पर पहुंचे,ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए जिसके बाद खुलासा हुआ कि धान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मनीष इंड्रस्ट्रीज राइस मिल के लिए ले जाई जा रही थी,और ट्रक में पर्याप्त वैध दस्तावेज मौजूद थे लेकिन धान उपार्जन का कार्य 20 जनवरी तक होना है और मनीष इंड्रस्ट्रीज राइस मिल के संबंधितों के नाम से उपार्जन केंद्र होने और बिहार की धान का उपार्जन यहां नहीं हो सके इसीलिए खाद्य विभाग ने धान से लदे ट्रक को चंदिया वेयर हाउस में खड़ा कराया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें