खेलो मध्यप्रदेश के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,18 खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
District level sports competition inaugurated under Khelo Madhya Pradesh, 18 sports competitions organised.
देखें वीडियो -
उमरिया।जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद स्टेडियम में शनिवार को खेलो मध्यप्रदेश के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है,खेल एवं युवक कल्याण विभाग के बैनर तले बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह,कलेक्टर धरणेन्द्र जैन,अध्यक्ष जिला भाजपा आशुतोष अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,डिप्टी कलेक्टर कमलेश R नीरज,वरिष्ठ भाजपा नेता धनुषधारी सिंह एडिशनल एसपी सीताराम सत्या जिला खेल प्रशिक्षक कृष्णा झरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की है,बता दें आयोजन के दौरान कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबाल, खोखो,शतरंज सहित 18 खेलो में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी,विजई टीम को संभागस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा,आयोजन के शुरुआती दिन लगभग 500 प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें