एसिड अटैक से झुलसी महिला,जबलपुर में इलाज जारी,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
Woman burnt in acid attack, treatment continues in Jabalpur, police arrested the accused.
उमरिया जिले में एसिड अटैक से महिला बुरी तरह झुलसी,शहडोल जिला चिकित्सालय से जबलपुर के लिए रेफर,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवा का मामला।
उमरिया जिले में एसिड अटैक का सनसनीखेज मामला सामने आया है घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां की है जहां घर में अकेली रहने वाली महिला के ऊपर आरोपी ने एसिड से अटैक किया है जिसके बाद महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था,घटना बीते 26 सितंबर की रात की है जिसके बाद सोमवार को शहडोल जिला अस्पताल से तहरीर आने के बाद पुलिस ने सक्रियता से आरोपी रामजियावन उर्फ गुड्डा बनिया को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी ने शीशी में भरा हुआ एसिड महिला के ऊपर फेंका था,पीड़िता फूलबाई बैगा पति स्व. संतोष बैगा (50 वर्ष) निवासी ग्राम मझगवां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना वाले दिन वह अपने घर पर सो रही थी। तभी गाँव का ही रामजियावन उर्फ गुड्डा बनिया अपने एक साथी के साथ घर आया और उस पर किसी शीशी से तेजाब जैसी तरल वस्तु फेंक दी,हमले में फूलबाई के चेहरे, गर्दन, हाथ और बाजू पर गंभीर जलन हो गई। शरीर पर कई जगह फफोले और घाव बने हैं।
घटना के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल शहडोल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है,पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी अस्पताल से तहरीर प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच के उपरांत आरोपी रामजियावन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 512/25, धारा 124(1), 331(5), 3(5)3, 2V SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

0 टिप्पणियाँ