बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन,क्षेत्र संचालक ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक जिप्सियों को पार्क में किया रावना।
Tourism has begun at Bandhavgarh Tiger Reserve, with the field director flagging off tourist gypsies into the park.
देखें वीडियो -
उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज एक अक्टूबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो गई है,क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने ताला मुख्य प्रवेश द्वार पर पर पारंपरिक पूजा पाठ के बाद से हरी झंडी दिखाकर पर्यटक जिप्सियों को पर्यटन क्षेत्र के लिए रवाना किया,इस मौके पर पार्क के अन्य अधिकारी एवं मौजूद रहे।
किए थे खास इंतजाम
पहले दिन पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों का उत्साह बनाए रखने और उनकी मेजबानी के लिए खास इंतजाम किए हैं,पार्क के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया है,इसके अलावा पार्क में वाइल्ड सफारी के लिए 26 महिला गाइडों की भी तैनाती की गई है जो रोस्टर अनुसार सफारी कराएंगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

0 टिप्पणियाँ