लापता सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की लास्ट लोकेशन नर्मदा ब्रिज के ऊपर,SDRF की टीम जुटी तलाश में।
कटनी।प्रदेश का एजुकेशन हब माने जाने वाले इंदौर में रहकर वकालत और सिविल जज की तैयारी में जुटी कटनी निवासी अर्चना तिवारी के नर्मदा एक्सप्रेस से अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों की शिकायत पर भोपाल जीआरपी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज उसकी तेजी से तलाश शुरू कर दी है,बता दें अर्चना तिवारी 07 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई और लास्ट साढ़े दस बजे अर्चना की बात उसकी मां से हुई और उसके बाद उसके सहयात्रियों ने उसे नहीं देखा,08 अगस्त को अर्चना के परिजन उसे लेने स्टेशन पहुंचे और और जब वह ट्रेन से नहीं उतरी तो परिजनों ने ट्रेन में चढ़कर देखा जहां ऐसी थ्री टियर के B3 कोच में उसका रिजर्वेशन था जहां वह नहीं मिली लेकिन उसका बैग सीट पर ही था,बाद में परिजनों की सूचना पर उमरिया रेलवे स्टेशन में उन्हीं के रिश्तेदारों ने वह बैग उतरा जिसमें राखियां,खाने पीने का सामान और कपड़े मौजूद थे,अर्चना के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने से जहां परिजनों के ऊपर चिंता का पहाड़ टूटा तो वहीं कटनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया,और रेलवे पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी है,अर्चना की पता साजी के लिए परिजन कटनी से लेकर भोपाल तक सभी स्टेशनों में तलाश में जुटे हैं।
नर्मदा ब्रिज के ऊपर मिला लास्ट लोकेशन।
सूत्रों की माने तो जांच में जुटी भोपाल रेल पुलिस को अर्चना तिवारी की लास्ट लोकेशन भोपाल के बाद नर्मदापुरम के नर्मदा नदी के ऊपर ब्रिज में मिली है जिसके बाद नर्मदापुरम जिला प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी किसी अनहोनी को आशंका के मद्देनजर नदी में तलाशी अभियान में जुटी है।इसके अलावा भोपाल रेल पुलिस अर्चना की काल डिटेल की भी बारीकी से जांच कर रही है।
अभी तक नहीं मिला सुराख।
अर्चना तिवारी की तलाश में कटनी,भोपाल और इंदौर सभी जगहों में रेल प्रशासन हाई अलर्ट पर है लेकिन अभी तक उसका कोई सुरक्षा नहीं मिल सका है,काल डिटेल,सीसीटीवी और पूछताछ के जरिए जांच एजेंसी शीघ्र अति शीघ्र लापता अर्चना तिवारी की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
(ब्यूरो रिपोर्ट कटनी)

0 टिप्पणियाँ