मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 न केवल खबरों में अग्रणी रहा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाता आया है। समय-समय पर विभिन्न आयोजन कर, अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना चैनल की पहचान बन चुका है।
इसी कड़ी में, प्रदेश के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य है—प्रदेश की होनहार बेटियों के सपनों को नई उड़ान देना।
इस वर्ष भी, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप – मध्यप्रदेश का आयोजन 11 अगस्त को भोपाल के कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में सुबह 11 बजे से होगा। समारोह में 12वीं बोर्ड परीक्षा की स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप, उसके स्कूल को भी 1 लाख रुपए, और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए की राशि सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी।
इस विशेष अवसर पर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक, और सम्मानित होने वाली मेधावी छात्राएं अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहेंगी।
IBC24 का यह प्रयास सिर्फ पुरस्कार देने तक सीमित नहीं, बल्कि एक पीढ़ी को शिक्षित, प्रेरित और सशक्त बनाने का संकल्प है।
0 टिप्पणियाँ