Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत,पांच घायल,अमरपुर के भदार नदी पुल के समीप हुआ हादसा।

भीषण सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत,पांच घायल,अमरपुर के भदार नदी पुल के समीप हुआ हादसा।



उमरिया।जिले के अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत सोमवार की शाम भदार नदी पुल के समीप बड़ा हादसा हुआ है,जिसमे दो युवकों के मौके पर ही मौत होने की खबर है,बाईकों की जोरदार भिंडत आमने सामने हुई है,बताया गया है कि घटना के बाद 108 एंबुलेंस से पांच अन्य घायलों को अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है वहीं अमरपुर थाना चौकी का स्टाफ घटनास्थल पंहुचा है।


इनकी हुई मौत,घायलों को किया रेफर।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है वहीं पांच घायल हैं घटना में वीरदास कोल एवं मुनींद्र कोल की मृत्यु हुई है । वहीं इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हुए जिन्हें गहन चिकित्सा के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है घायलों में सूरज कोल,सचिन कोल,पुष्पराज कोल,पुनीत कोल एवं एक अन्य शामिल है।

(राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ