Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जैन में रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक जेल अधीक्षक, 15 हजार में साले की कम पिटाई का सौदा

उज्जैन में रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक जेल अधीक्षक, 15 हजार में साले की कम पिटाई का सौदा




उज्जैन के खाचरोद जेल में बड़ा रिश्वतकांड, सहायक जेल अधीक्षक ने कैदी की कम पिटाई के लिए मांगे 30 हजार रुपये, 15 हजार लेते ही लोकायुक्त ने पकड़ा।

उज्जैन।जिले के खाचरोद जेल में सहायक जेल अधीक्षक ने साले की कम पिटाई के लिए 30 हजार की रिश्वत मांगी थी,लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के बाद 15 हजार रुपये लेते हुए आरोपी अफसर को रंगे हाथों पकड़ा।
कार्रवाई के दौरान जेल में हड़कंप मच गया, आरोपी पर भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज हुआ,मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सहायक जेल अधीक्षक ने जेल में बंद कैदी की कम पिटाई करने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली,आरोपी अफसर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला खाचरोद जेल से जुड़ा है और अब पूरे जेल महकमे में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता जितेंद्र गोमे ने लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में पहुंचकर बताया कि उसका साला कनवर सिसोदिया इस समय खाचरोद जेल में बंद है। वह समय-समय पर उससे मिलने जेल जाता रहता है। इसी बात की भनक जब खाचरोद जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को लगी, तो उन्होंने एक नई स्कीम बना डाली।
जितेंद्र का आरोप है कि जेल अफसर सुरेंद्र सिंह ने उसे धमकाते हुए कहा – “अगर तूने पैसे नहीं दिए, तो तेरे साले की अंदर जमकर पिटाई करवा दूंगा।” आरोपी अफसर ने शुरुआत में 30 हजार रुपये की मांग की, लेकिन बाद में सौदा 15 हजार रुपये में तय हो गया।
लोकायुक्त ने ऐसे बिछाया जाल
जितेंद्र ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। योजना के तहत जितेंद्र को पैसे देकर आरोपी अफसर के पास भेजा गया। जैसे ही जेल अधीक्षक ने गाड़ी की डिक्की से पैसे निकाले, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के समय मचा अफरातफरी का माहौल
खाचरोद जेल परिसर में जब यह कार्रवाई हुई, तो कई जेलकर्मियों को समझ ही नहीं आया कि आखिर लोकायुक्त की टीम जेल में क्या कर रही है। कुछ देर के लिए पूरे जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। लोकायुक्त अफसरों ने आरोपी को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की और फिर मामला दर्ज किया।
कार्रवाई में ये अफसर रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेलनिरीक्षक हिना डावरप्रधान आरक्षक हितेश ललावतआरक्षक श्याम शर्मानीरज कुमाररमेश डावरउमेश जाटव और कंप्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानिया शामिल रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट उज्जैन)







Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ