पत्नी के मायके जाने की जिद पड़ी भारी,पति ने हमला कर किया घायल,जिला अस्पताल में पत्नी का इलाज जारी

उमरिया।थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम घंघरी में रविवार दोपहर एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी पर केवल इस बात को लेकर हमला कर दिया कि वह मायके जाना चाहती थी, इस हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना रविवार दोपहर की है, जब ग्राम घंघरी निवासी धनीराम कोरी और उसकी पत्नी राजकुमारी कोरी (उम्र 30 वर्ष) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया,बताया जा रहा है कि राजकुमारी कुछ समय के लिए अपने मायके, जिला कटनी जाने की जिद कर रही थी, लेकिन पति धनीराम उसे मायके भेजने के लिए तैयार नहीं था। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि धनीराम ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर पास रखे किसी भारी सामान से पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में राजकुमारी के सिर पर गहरी चोट आई और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ वह फिलहाल इलाजरत है। डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर में गंभीर चोट है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में धनीराम ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर पत्नी पर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ