Ticker

6/recent/ticker-posts

दर्शनीय स्थलों में सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने जारी किए दिशा - निर्देश।

दर्शनीय स्थलों में सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने जारी किए दिशा - निर्देश।



उमरिया।जिले के पाली थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल छोटी तुम्मी में रविवार को सेल्फी लेते समय युवक के गहरी खाई में गिरने की घटना को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए पर्यटक स्थलों पहाड़ों और झरनों में सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देश दिए हैं कि झरने एवं ऐसे पर्यटन स्थल जहां लोगो का आवागमन होता है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है वहां पर साईन बोर्ड एवं फेंसिंग कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटनाओं को घटित होने से रोका जा सके,
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग,एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले,हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ