सीईओ जनपद पंचायत करकेली ने ग्राम मरदरी स्थित गौशला का किया निरीक्षण,साफ सफाई व्यववस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश।
उमरिया ।डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी ने करकेली विकासखंड के ग्राम मरदरी स्थित मां शारदा सामुदायिक गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला मे गायों को दिए जाने भोजन, बिजली व्यवस्था, डाक्टोरो के गौशाला में आने आदि संबंधी पूछताछ की । जिस पर बताया गया कि गायो को तीन टाईम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि गौशाला परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखी जाए । जिनकी जिस समय के लिए ड्युटी निर्धारित है, वे पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गौशला में बिजली व्यवस्था दुरूस्त रहे , इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उन्होने गौमाता को दिए जाने वाले भोजन का भी अवलोकन किया गया इस दौरान उन्होने उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ