खेत में चल रहे जुएं के फड़ पर पुलिस का छापा,नौ जुआरी गिरफ्तार।
उमरिया।जनदुनिया थाना पुलिस ने अवैध जुआ खेलते नौ आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में मौके से नगदी, वाहन और ताश की गड्डी सहित कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चंदिया पुलिस को 2 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तेन्दुहा में मंगल कोल के खेत के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति शुक्ला ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की और ग्राम तेन्दुहा रवाना किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दबिश दी।
पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोग भागने लगे, लेकिन मौके से एक व्यक्ति महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी चंदिया को पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहा था। उसने जिन अन्य साथियों के नाम बताए उनमें इस्माइल खान, स्वप्निल चतुर्वेदी, राजू चौबे, मुकेश गुप्ता, आनंद कुमार त्यागी, राजेश राय, प्रीतम मिश्रा और विनोद मरावी शामिल हैं। सभी आरोपी पुलिस टीम को देख मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन, एक कार, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक टॉर्च, 8300 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि चालक इंद्रभान पटेल, आरक्षक सौरभ, आरक्षक ज्ञानेंद्र, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक प्रदीप परते, आरक्षक राघवेंद्र, आरक्षक सूर्य प्रताप एवं सायबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही। चंदिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरी और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक उमरिया ने टीम की इस तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए ऐसे अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ