Ticker

6/recent/ticker-posts

चार आरोपियों ने चाकू से गोदकर की थी व्यवसाई की हत्या,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने किया खुलासा।

चार आरोपियों ने चाकू से गोदकर की थी व्यवसाई की हत्या,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने किया खुलासा।




उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत हुए व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा शहडोल निवासी चार लोगों ने दिया था घटना को अंजाम वारदात के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डी वी आर भी ले कर हुए थे रफू चक्कर घटना को अंजाम देने की एक महीने के बाद आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे पाली पुलिस ने लुटे गये नकदी, गहने को किया बरामद

उमरिया।जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा गांव में बीते महीने हुई व्यवसायी शिवदयाल शुक्ला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह हत्या लूट की नीयत से की गई थी, जिसमें चार आरोपियों अतुल बर्मन विनय गुप्ता दीपक गुप्ता आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की नियत से शिवदयाल शुक्ला के घर पर धावा बोला था। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और व्यवसायी की मां को भी लहूलुहान कर दिया था वारदात के बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने आरोपियों की जानकारी देने वालो को 30 हजार रूपये का नगद इनाम देने की घोषणा की थी और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर सबसे पहले अतुल बर्मन को गिरफ्तार किया फिर उसके बयान के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, गहने और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि सभी आरोपी शहडोल के कल्याण पुर के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं। और समीपी जिले शहडोल मे कई घटनाओ को अंजाम दे चुके है इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के बाद क्षेत्र में राहत की भावना देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का तत्परता से खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। वहीं, परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ