15 किसानों के ऊपर जुर्माने के बाद FIR की कार्यवाही,तहसीलदार ने कोतवाली थाना में दिया आवेदन,नरवाई जलाने का मामला,बांधवगढ़ में भी तीन किसानों के ऊपर जुर्माना।
जिले में खेतों नरवाई जलाने के मामले को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है मानपुर क्षेत्र में 15 किसानों के ऊपर जुर्माना अधिरोपित करने के बाद तहसीलदार ने किसानों के ऊपर FIR दर्ज करने के आवेदन कोतवाली थाना में दिया है वहीं बांधवगढ़ तहसील में ग्राम महरोई के तीन किसानों के ऊपर भी नरवाई जलाने के मामले में जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
उमरिया।जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी 15 किसानों के ऊपर नरवाई जलाने के मामले में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा जुर्माना अधिरोपित करने के बाद दोषी किसानों के विरुद्ध प्रशासन और बड़ी कार्यवाही करने के पक्ष में है,शुक्रवार को तहसीलदार बरबसपुर सर्किल ने कोतवाली थाना उमरिया को पत्र लिखकर सभी किसानों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 की 223 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही का पत्र सौंपा गया है,जारी किए गए पत्र में किसानों के नाम उल्लेखित हैं।
15 किसानों के ऊपर जुर्माने के बाद FIR की कार्यवाही,तहसीलदार ने कोतवाली थाना में दिया आवेदन,नरवाई जलाने का मामला,बांधवगढ़ में भी तीन किसानों के ऊपर जुर्माना।
इधर बांधवगढ़ में भी तीन किसानों के ऊपर जुर्माना।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शुक्रवार की शाम आदेश जारी करते हुए बांधवगढ़ तहसील के ग्राम महरोई के तीन किसानों के ऊपर नरवाई जलाने के मामले को लेकर साढ़े सात हजार का जुर्माना अधिरोपित किया है,जिन किसानों के ऊपर जुर्माना किया गया है उनके नाम केशरी पिता जग्गू लोहार,टीकाराम पिता कामता विश्वकर्मा एवं पुरुषोत्तम पिता उदयभान राठौर हैं सभी किसानों के ऊपर ₹2500 का जुर्माना किया गया है।
15 किसानों के ऊपर जुर्माने के बाद FIR की कार्यवाही,तहसीलदार ने कोतवाली थाना में दिया आवेदन,नरवाई जलाने का मामला,बांधवगढ़ में भी तीन किसानों के ऊपर जुर्माना।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ