पेयजल प्रभावित ग्रामों में प्रशासन की दस्तक,बंधवा टोला और मझौली में हुई पेयजल आपूर्ति की बहाली,सीईओ करकेली ने मौके का किया निरीक्षण।
उमरिया।जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम मझौली एवं बंधवाटोला में पेयजल आपूर्ति की समस्या सामने आने के बाद प्रभारी जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री हरनीत कौर ने संबंधित ग्रामों का भ्रमण कर पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली है ।
और तत्काल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई है बता दें ग्राम बंधवटोला और मझौली में भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिस वजह प्राकृतिक स्रोत सुख गए थे इसके अलावा हैंडपंप भी आवश्यक पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एचएस धुर्वे एवं SDO ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामों में पहुंचकर जल स्त्रोतों का गहरीकरण करवाकर ग्रामीणों को तत्काल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ