Ticker

6/recent/ticker-posts

एनएच 43 में गड्ढों ने निगल ली एक युवक की जान,बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर।



एनएच 43 में गड्ढों ने निगल ली एक युवक की जान,बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर।




शहडोल की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अब जानलेवा बनता जा रहा है,मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में शहडोल निवासी अमित कोरी की जान चली गई,यह हादसा पाली के  वार्ड नं 5 सेंट्रल बैंक के समीप हुआ, जहां गड्ढों से भरी सड़क पर चलते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अमित कोरी को जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पाली थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है,अमित पाली से शहडोल की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

एनएच 43 में गड्ढों ने निगल ली एक युवक की जान,बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर।

2016 से निर्माणाधीन है NH 43




बता दें कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में शहडोल उमरिया कुल दूरी 80 किमी का टेंडर उपरांत निर्माण कार्य वर्ष 2016 से शुरू किया गया था लेकिन नौ साल बाद भी इस राजमार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है,निर्माणाधीन मार्ग में बड़े बड़े गट्ठे सड़क दुर्घटना को अंजाम देते हैं और राहगीरों की असमय मौत हो रही है,निर्माण एजेंसी MPRDC और ठेकेदार की लापरवाही राहगीरों के प्राण संकट में डाल रही है।

एच 43 में गड्ढों ने निगल ली एक युवक की जान,बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी ठोकर।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ