बैसाख माह में बरसे बदरा,जोरदार बारिश से तपन से राहत,खुले में पड़ा अनाज संकट में।
उमरिया में जोरदार बारिश से बदला मौसम का मिजाज,आंधी के साथ हो रही बारिश,तापमान में गिरावट होने से गर्मी से लोगों को मिली राहत।
जिला मुख्यालय उमरिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों में रविवार को दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को भीषण तपन से राहत पहुंचाने का काम किया गया है,
बैसाख माह में बरसे बदरा,जोरदार बारिश से तपन से राहत,खुले में पड़ा अनाज संकट में।
हालांकि सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे लेकिन तापमान ज्यादा था पहले तेज आंधी का आगमन हुआ उसके बाद आंधी के साथ साथ जोरदार बारिश भी शुरू हो गई है,हालांकि बारिश से खलिहानों और उपार्जन केंद्रों में रखी गेहूं की फसल के नुकसान होने की संभावना है।
बैसाख माह में बरसे बदरा,जोरदार बारिश से तपन से राहत,खुले में पड़ा अनाज संकट में।
(ब्यूरो रिपोर्ट))
0 टिप्पणियाँ