देवर ने लाठी से वारकर भाभी को मौत के घाट उतारने की वारदात को दिया अंजाम,शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल से शव खोदकर किया बरामत।
उमरिया।जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पारिवारिक विवाद एक महिला के हत्या की वजह बन गई है,घटना सेमरिहा गांव की जहां बीते 22 अप्रैल को मीना गोंड का अपने देवर चिंतामणि और देवरानी से पारिवारिक विवाद हुआ और इसी दौरान आक्रोशित देवर ने मीना गोंड के ऊपर लाठी से वार कर दिया वार इतना घातक था कि मीना की मौके पर मौत हो गई जिसके बात आरोपी चिंतामणि ने अपने पिता रामविशाल गोंड के साथ मिलकर साजिश रची,और मृतिका के शव को गांव के बाहर जंगल में गाड़ आए।
देवर ने लाठी से वारकर भाभी को मौत के घाट उतारने की वारदात को दिया अंजाम,शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल से शव खोदकर किया बरामत।
मायके पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत।
मीना गोंड की हत्या की साजिश के बाद देवर और हत्या में शामिल सभी लोग चुपचाप अपना काम करते रहे,लेकिन मृतिका के परिजन अचानक से उसके मोबाइल बंद हो जाने से चिंता में आए और पहले घर जाकर देवर और अन्य लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी न होने की बात बताई जिसके बाद मृतिका के परिजन नौरोजाबाद थाने पहुंचे और मृतिका के न मिलने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और देवर से कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूला और देवर की निशानदेही पर एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह की अनुमति के बाद थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा एवं तहसीलदार की मौजूदगी में शव को खोदकर बाहर निकाला गया है जिसका रविवार को परीक्षण कराया जाएगा।
देवर ने लाठी से वारकर भाभी को मौत के घाट उतारने की वारदात को दिया अंजाम,शिकायत के बाद पुलिस ने जंगल से शव खोदकर किया बरामत।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ