Top News

ताप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक को बचाया गया,दो की तलाश जारी।



बुरहानपुर।जिले से होकर गुजरने वाली ताप्ती नदी के हतनुर पुल के समीप नदी में नहाने गए युवक रविवार को डूब गए हैं घटना के दौरान एक युवक को स्थानीय लोगों ने तो बचा लिया लेकिन दो युवक गहरे पानी मे समा गए 



घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ और NDRF की टीम लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक टीम को सफलता नही मिल सकी है घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की है।




ब्यूरो रिपोर्ट-करंट न्यूज़

Post a Comment

और नया पुराने