MP विधानसभा चुनाव 2023
झाबुआ।मध्य प्रदेश की राजनीति में हुई बाप की इंट्री हुई है,बाप यानी भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी की है जिसमे झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा के साथ-साथ रतलाम ग्रामीण,सैलाना, धरमपुरी, बड़वानी और राजपुर विधानसभा सीटों पर प्रत्यासी मैदान में उतारे हैं।MP विधानसभा चुनाव में बाप की इंट्री, उतारे 16 प्रत्याशी मैदान में।
Qarantnews
0


एक टिप्पणी भेजें