Top News

जब देखते ही देखते 10 फिट के अजगर ने निगल की जिंदा बिल्ली,देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो।



नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पुराने चर्च के पास एक 10 फीट के अजगर ने वहां खेल रहे बिल्ली को अपना शिकार बनाया और जिंदा ही निकल गया। इस दौरान आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। वही पूरे घटनाक्रम का वीडियो मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटल ग्लेन व्यू के जीएम नितिन कटारे ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है। जब अजगर जानवर को निगल रहा था तब उसका आधा शरीर ही दिख रहा था। ऐसे में अजगर द्वारा कुत्ते या बिल्ली को निगलने की बात लोग कह रहे हैं,हालांकि बाद में खुलासा करते हुए अजगर द्वारा पास में रहने वाले एक परिवार की बिल्ली के शिकार करने की बात बिल्ली मालिक अब्दुल कुड्डूस ने कही है, इसे लेकर अब्दुल ने बताया कि हमारे मेल बिल्ले को अजगर ने निगला है,अजगर एक-दो दिन से आसपास दिख रहा था। 

देखें वीडियो-



 उन्होंने बताया अजगर के मुंह में कुत्ते के पंजे नहीं मेरे बिल्ले के सफेद पंजे दिखाई दे रहे थे मेरी मेल बिल्ली सफेद कलर की थी और उसके पंजे बड़े थे 2 दिनों से वह गायब है। अजगर के मुंह में जो पंजे दिख रहे हैं वह मेरी बिल्ली के ही हैं गौरतलब है कि प्रदेश की एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में सतपुड़ा के घने जंगल में कई प्रकार के पशु पक्षी सांप अजगर पाए जाते हैं पचमढ़ी के आसपास पिछले कई दिनों से ऐसे अजगर दिखाई दिए हैं पूर्व में भी 15 फीट लंबा एक अजगर नालंदा टोला क्षेत्र में दिखाई दिया था।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने