Top News

फीमेल बाघिन के लिए भिड़ गए दो नर बाघ,कान्हा टाइगर रिजर्व से आया रोचक वीडियो।


विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की रेंज में पर्यटक उस समय रोमांचित हो उठे जब दो नर बाघ अचानक से आपस में भिड़ने लगे। दरअसल कुछ ही दूरी पर एक फीमेल बाघिन आती दिखी जिसे देखते ही उस पर अपना इंप्रेशन डालने के लिए और  अपना वर्चस्व प्रभाव छोड़ने के लिए दोनों नर बाघ एक दूसरे पर अटैक करने लगे,हालांकि फीमेल बाघिन द्वारा दोनो नर बाघ को किसी भी तरह से अपना रियेक्शन नही दिया,जिससे नर बाघ थोड़ा मायूस जरूर दिखाई दिए।

देखें वीडियो


मंडला।दो नर बाघों को आपस मे लड़ने वाला रोमांच से भरा दृश्य देख  पर्यटक सख्ते में आ गए और अपने अपने कैमरे में अद्भुत दृश्य को कैद किया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जानकारों की माने तो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में गर्मी की छुट्टी मनाने पहुंच रहे सैलानीयो का खासा जमघट है ,वही इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है तो वही दो नर बाघ का आपस में टकराने वाला यह वीडियो और भी ज्यादा पर्यटकों को कान्हा के प्रति आकर्षित कर रहा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने