बांधवगढ़ में पर्यटन सत्र की खास तैयारी,26 महिला गाइड पर्यटकों को सफारी कराने के लिए तैनात।
Special preparations for the tourist season in Bandhavgarh, 26 women guides deployed to take tourists on safari.
जानिए दुनिया भर में क्यों मशहूर है MP का बांधवगढ़ टाइगर-
उमरिया।दुनिया भर में सहजता से बाघ दर्शन के मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत हो रही है,पार्क प्रबंधन ने 26 प्रशिक्षित महिला गाइडों को देशी विदेशी सैलानियों के लिए वाइल्ड लाइफ सफारी कराने के लिए तैनात किया है,पर्यटन सत्र की शुरुआत के पूर्व इस महिला गाइडों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रदान की जा चुकी है ताकि पर्यटक बांधवगढ़ आने के बाद यहां से यहां की जलवायु,वन्य जीव,जैव विविधता और इतिहास का पूरा आनंद ले सके।
देखें वीडियो -
165 से भी ज्यादा बाघों की मौजूदगी
वर्ष 2022 की अखिल भारतीय बाघ गणना में बांधवगढ़ में 165 से ज्यादा बाघों की मौजूदगी के आकड़ें मिले थे,तीन साल बीतने के बाद 2025 स्वाभाविक रूप से यहां बाघों की संख्या 200 के पार हो चुकी है यहां के पारिस्थितिकी तंत्र में बाघों की प्रजनन दर प्रदेश के अन्य बाघों के रहवास वाले इलाकों से उम्दा है,और यही वजह है कि 1536 वर्ग किमी में फैले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का घनत्व दुनिया भर में सबसे ज्यादा है और पर्यटकों के लिए बाघ दर्शन की संभावनाएं दुनिया भर के टाइगर रिजर्व की अपेक्षा यहां ज्यादा होती है।
(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)


0 टिप्पणियाँ