Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में पर्यटकों के लिए खुशखबरी,आठ दिनो तक फ्री सफारी

बांधवगढ़ में पर्यटकों के लिए खुशखबरी,आठ दिनो तक फ्री सफारी,जोहिला पर्यटन जोन में घूमने का सुनहरा मौका,देना होगा महज परिवहन शुल्क।



उमरिया।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा जोहिला पर्यटन जोन अंतर्गत शुरू किए गए ज्वालामुखी प्रवेश द्वारा से आठ दिनों तक पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश देने का साहसिक कदम उठाया है,पार्क प्रबंधन के द्वारा नए प्रवेश से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने उसका प्रचार प्रसार करने की दिशा में यह निर्णय लिया गया है,क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने बताया है कि ज्वालामुखी प्रवेश द्वार में दिनांक 07 जुलाई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक पर्यटकों को पार्क भ्रमण की कोई फीस नहीं देने होगी,परिवहन के लिए पंजीकृत जिप्सियों का किराया देना होगा,


बांधवगढ़ में पर्यटकों के लिए खुशखबरी,आठ दिनो तक फ्री सफारी,जोहिला पर्यटन जोन में घूमने का सुनहरा मौका,देना होगा महज परिवहन शुल्क।

जारी पत्र में बताया गया है कि टिकट काउंटर से पर्यटक अपनी सफारी बुक करा सकता है जिसमे उसे महज जिप्सी का किराया ₹3500 ही भुगतान करना होगा बाकी कोई राशि पर्यटकों से नहीं वसूली जाएगी,प्रयोग के तौर पर ही सही लेकिन पार्क प्रबंधन के इस कदम में बाघ प्रेमी सहित पर्यटकों में काफी उत्साह है और पार्क प्रबंधन के इस निर्णय का सभी स्वागत कर रहे हैं।

बांधवगढ़ में पर्यटकों के लिए खुशखबरी,आठ दिनो तक फ्री सफारी,जोहिला पर्यटन जोन में घूमने का सुनहरा मौका,देना होगा महज परिवहन शुल्क।

रोस्टर व्यस्था रहेगी शिथिल 

टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जुहिला पर्यटन जोन अंतर्गत दिनांक 07 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक पर्यटकों को निःशुल्क सफारी की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके अलावा पंजीकृत जिप्सी और पंजीकृत गाइड से ही पार्क भ्रमण किया जा सकेगा जिसके लिए प्रबंधन की रोस्टर व्यवस्था इस दौरान शिथिल होगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ