स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारंभ,बच्चों को खिलाई जाएगी दवा।
उमरिया।जिले में बीते मंगलवार को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने 22 जुलाई से 16 सितंबर तक चलने वाले स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का शुभारंभ किया है,कलेक्टर ने गुंजन,आयुष,प्रियांशी तथा अयांश को विटामिन ए की दवा खिलाई और बच्चों को ओआरएस के पैकेट, जिंक की गोलियां प्रदान की,इस दौरान कलेक्टर ने 22 जुलाई से 16 सितंबर तक प्रारंभ होने वाले अभियान में जीरो से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान में निहित कर सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए,शेष छूटे हुए बच्चों एवं नवजात शिशुओं हेतु मापअप के दौरान ए एन एम,आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओ व्दारा इन बच्चों के घर घर जाकर दस्तक सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए,सत्र एवं मापअप के दौरान बच्चो में बीमारियों की पहचान,आवश्यक उपचार एवं त्वरित रेफरल सुनिश्चित करने,दस्तक दल का नेतृत्व ए एन एम व्दारा किए जाने के अलावा आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता की भूमिका सहयोगी के रूप में रहने की बात कही,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्ही एस चंदेल ने बताया कि अभियान के दौरान गंभीर कुपोषण, एनीमिया, दस्तरोग, निर्जलीकरण , निमोनिया सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएंगी।आयु अनुरूप विटामिन सीरप, ओ आर एस के पैकेट, जिंक की गोलियां , आई एफ ए सीरप थैराप्यूटिक डोज ,आवश्यकतानुसार अन्य औषधियां प्रदाय की जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ