नौरोजाबाद में अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने युवक के ऊपर बरसाई गोलियां,घायल को शहडोल मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद में गोलीकांड से हड़कंप,अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने युवक के ऊपर किए चार राउंड फायर,घायल युवक को शहडोल मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर,जांच में जुटी पुलिस।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के पांच नंबर कालोनी में नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने युवक के ऊपर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गए,घटना की जानकारी के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है,पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है हालांकि आरोपी अभी तक फरार है गोलीकांड में घायल प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी ने बताया है कि करकेली के बाद बन्ना नाले के समीप रहने वाले प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता से उसकी पुरानी रंजिश है और उन्हीं ने उसके ऊपर बंदूक से हमला किया है,हालांकि पुलिस इस मामले की जांच सूक्ष्मता से कर रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ