केंद्र के जातिगत जनगणना आदेश को कांग्रेस ने बताया राहुल गांधी की दृढ़ संकल्प शक्ति का नतीजा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने कहा-लंबे संघर्ष के बाद फैंसले पर मजबूर हुई केन्द्र सरकार।
उमरिया। कांग्रेस ने देश मे जातिगत जनगणना के निर्णय को राहुल गांधी की वैचारिक जीत बताया है। सांथ ही कहा कि उनके द्वारा संसद से सडक़ तक किये गये संघर्ष ने भाजपा सरकार को इसके लिये मजबूर कर दिया। पार्टी द्वारा शनिवार को दिवस स्थानीय सर्किट हाऊस मे एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तथा संभागीय मीडिया प्रभारी अमित तांवरे, जिला कांग्रेस कमेटी केे अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सोनी, विजेन्द्र सिंह अब्बू, शकुंतला धुर्वे, राजीव सिंह बघेल, अयाज खान, ताजेन्द्र सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं