नदी के किनारे मिला युवक युवती का क्षत विक्षत शव,प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का अंदेशा,जांच में जुटी पुलिस।
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत नगर से दो किमी दूर चरणगंगा नदी के समीप बनवेई नदी से सटी झाड़ियों में युवक -युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है,जिनकी शिनाख्त शिवम पिता संतोष साहू उम्र 24 निवासी ग्राम दुलहरा एवम मनोरमा पिता अनिल बर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मानपुर की बताई जा रही है,दोनों प्रेमियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नही हो सका है,
नदी के किनारे मिला युवक युवती का क्षत विक्षत शव,प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का अंदेशा,जांच में जुटी पुलिस।
घटना की जानकारी के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है,बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और बीते पांच दिनों से दोनों लापता थे,ऐसे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में इन दोनों प्रेमियों का शव मिलना गम्भीर अपराध की ओर इंगित करता है,बताया जाता है कि घटना स्थल पर इन दोनों प्रेमियों का शव करीब 50 मीटर की दूरी पर है।
0 टिप्पणियाँ