Ticker

6/recent/ticker-posts

बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर RTO ने की कार्यवाही।

बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर RTO ने की कार्यवाही।




उमरिया।जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो में बिना फिटनेस एवं परमिट के दौड़ रहे वाहनों के ऊपर जिला परिवहन अधिकारी ने मंगलवार को कड़ी कार्यवाही की है,परिवहन अधिकारी एवं उनकी टीम ने मंगलवार को सुबह से ही धरपकड़ की कार्यवाही शुरू की जिस दौरान उमरिया - मानपुर मार्ग पर 4 स्कूल बसों एवं 12 लोक सेवा वाहनों पब्लिक बसों की जांच की गई जिसमें 4 पब्लिक बसों का बिना परमिट संचालन होना पाया गया है, 

बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर RTO ने की कार्यवाही।

जिला परिवहन अधिकारी ने चारों वाहनों के ऊपर 40000 रुपए एवं 1 बस की फिटनेस न पाए जाने पर 5000 रुपए एवं 2 पिकअप का फिटनेस न होने पर 6000 एवं 1 ऑटो का परमिट न होने पर 2000 रुपए कुल 53000 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए शमन शुल्क वसूल किया गया।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ