Ticker

6/recent/ticker-posts

ताला मानपुर स्टेट हाइवे में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगायाजाम,बांधवगढ़ घूमने आए पर्यटक भी फंसे,करंट से दो युवकों की मौत का मामला।



ताला मानपुर स्टेट हाइवे में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगायाजाम,बांधवगढ़ घूमने आए पर्यटक भी फंसे,करंट से दो युवकों की मौत का मामला।



उमरिया।जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार से लगे समीपी तालाब ने शिकारियों द्वारा वन्य जीवों के शिकार के लिए लगाए गए करंट के जाल में फंसने से दो युवकों की मौत मामले में ग्राम नरवार सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ताला मानपुर एवं ताला इन्दवार मार्ग में जाम लगा दिया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, एसडीएम टीआर नाग एवं एसडीओपी नागेंद्र सिंह चौहान मौके पर मौजूद रहे,इस दौरान बांधवगढ़ भ्रमण करने आए देशी विदेशी पर्यटक भी जाम में घंटों फंसे रहे,




मौके की नजाकत को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और करंट लगाने वाले शिकारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिया तब जाकर ग्रामीण माने और आंदोलन समाप्त करते हुए जाम खोला,जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सका है।

ताला मानपुर स्टेट हाइवे में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगायाजाम,बांधवगढ़ घूमने आए पर्यटक भी फंसे,करंट से दो युवकों की मौत का मामला

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ