जबलपुर तहसीलदार के ऊपर EOW की FIR के विरोध में तहसीलदार संघ ने ज्ञापन सौंपकर FIR रद्द करने और EOW के जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।
उमरिया।जबलपुर जिले के गोरखपुर तहसील में पदस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भरत सोनी के विरुद्ध आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की जबलपुर शाखा के द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बाद प्रदेश भर के राजस्व अधिकारी एवं तहसीलदार आक्रोश में हैं,EOW के द्वारा तहसीलदार भरत सोनी के विरुद्ध भूपेंद्र सिंह ग्रेवाल,निवासी प्रेमनगर जबलपुर की शिकायत पर तहसीलदार एवं हल्का पटवारी शिखा तिवारी के विरुद्ध 24 अप्रैल को आईपीसी की धारा 420,467,468,471 एवं 120 बी एवं धारा 7 भ नि अ 1988 दर्ज की गई है।
जिसके विरोध में उमरिया कलेक्ट्रेट परिसर में तहसीलदार संघ ने राजस्व मंत्री एवं प्रमुख सचिव मप्र शासन के नाम तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा है।
विधि विरुद्ध दर्ज की गई FIR
तहसीलदार संघ ने बताया है कि EOW के द्वारा जिस मामले में जबलपुर तहसीलदार एवं पटवारी के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है वह पूर्णतः विधिविरुद्ध है,तहसीलदार ने राजस्व न्यायालय की विहित प्रक्रिया का पालन किया है और मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 31 के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा अर्ध न्यायिक/न्यायिक कार्यवाही के दौरान किए गए किसी किसी कार्य के विरुद्ध सिविल अथवा दांडिक कार्यवाही से सरंक्षण प्राप्त है।
कलेक्टर जबलपुर ने FIR से नाम हटाने जांच उपरांत EOW को लिखा पत्र।
जबलपुर के जिला कलेक्टर ने इसी मामले में जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर जांच कराई जिसमें तहसीलदार भरत सोनी एवं पटवारी शिखा तिवारी के विरुद्ध दर्ज FIR को त्रुटिपूर्ण जांच एवं गलत तथ्यों के आधार पर किया जाना पाया,कलेक्टर ने जांच कमेटी के निष्कर्षों से सहमत होते हुए शासन एवं EOW के महानिदेशक को पत्र लिखकर दोनों के विरुद्ध दर्ज FIR को निरस्त करने की मांग की है।
जबलपुर तहसीलदार के ऊपर EOW की FIR के विरोध में तहसीलदार संघ ने ज्ञापन सौंपकर FIR रद्द करने और EOW के जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।
जांच अधिकारी के विरुद्ध हो कार्यवाही
तहसीलदार संघ ने तीन सूत्रीय मांगे की है जिसमे EOW द्वारा की गई गई FIR में से तहसीलदार एवं पटवारी का नाम हटाने एवं इस मामले की जांच करने वाले EOW के अधिकारी स्वर्णजीत सिंह धामी के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करते हुए FIR करने पर निलंबन की कार्यवाही एवं EOW की जांच में राजस्व अधिकारियों को शामिल करने की मांग की है।
जबलपुर तहसीलदार के ऊपर EOW की FIR के विरोध में तहसीलदार संघ ने ज्ञापन सौंपकर FIR रद्द करने और EOW के जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ