Top News

उमरिया जिले की सभी मदिरा दुकानों का शत प्रतिशत हुआ निष्पादन।



उमरिया।जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर ने बतया कि उमरिया जिले की 25 कंपोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिए नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन किया गया है । वर्ष 2024-25 के वार्षिक  मूल्य 48,38,28,885 में 20 प्रतिशत वृध्दि कर कंपोजिट मदिरा दुकानों का नवीनीकरण 58,05,94,663 में किया गया है । उमरिया जिले की सभी मदिरा दुकानों का शत प्रतिशत निष्पादन हो गया है । 

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Post a Comment

और नया पुराने