Top News

बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही,किसानों ने की मुआवजे की मांग


उमरिया में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने मचाई तबाही,किसानों की फसलें खराब,आम जनजीवन प्रभावित,मुआवजे की मांग।

घुलघुली गांव में हुई जोरदार ओला वृष्टि,बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी शीतलहर।


उमरिया जिले में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है जिला मुख्यालय सहित दर्जनों गांवों में जोरदार बारिश से दिन की शुरुआत हुई और कई गांवों में जमकर ओले गिरे हैं,बारिश और ओला वृष्टि से किसानों के खेत में खड़ी मौसमी सीजन की फसल नष्ट हुई है,किसानों की दलहन तिलहन सहित फल सब्जी नष्ट होने की कगार पर आ गई हैं, प्रभावित किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है वहीं बारिश और ओलावृष्टि से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

(ब्यौरे रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने