Top News

आग लगने जलकर राख हुई वर्षो से खड़ी एम्बुलेंस,कारण अज्ञात।


उमरिया में वर्षों पुरानी कंडम 108 एम्बुलेंस में लगी आग, धू धू कर जलकर राख हुआ वाहन,खड़े वाहन में आग लगने से सकते में आए रहवासी।



उमरिया में जिला चिकित्सालय के समीप वर्षों से खड़ी 108 एंबुलेंस वाहन में अचानक लग लग गई जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया बता दें एंबुलेंस वाहन खराब होने के कारण कई वर्षो से खड़ा कर दिया गया था,शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गया है आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है,आग लगने की जानकारी के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने फायर ब्रिगेड से आग बुझाया गया लेकिन तब तक वहां पूरी तरह जल चुका था।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने