Ticker

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने जिला प्रमुख अधिकारियो की उपस्थिति मे की जनसुनवाई

 


उमरिया .कलेक्टर डा0 के0डी त्रिपाठी तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आये आवेदको की समस्याये सुनी। जिला मुख्यालय उमरिया से आई शषिकला शर्मा ने रास्ता खुलवाने, मोहनपुरी से आई जानकी बर्मन ने पति उमेश बर्मन की मृत्यु के पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने,कुषल द्विवेदी ग्राम भरेवा ने भरेवा सहाकारी समिति द्वारा भ्रष्टाचार करने तथा उनकी धान नही खरीदने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। मानपुर से आये कुंजबिहारी गुप्ता ने बेटे की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम पथरहटा से आये विवेक द्विवेदी ने ग्राम पंचायत के माध्यम से तालाब एवं फाल की मरम्मत कराने, रवि द्विवेदी चंदिया वार्ड नं 5 ने रोजगार दिलाने तथा उदयभान वार्ड ने 2 कचेर मोहल्ला ने धारणा अधिकार के तहत पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई मे आने वाले आवेदको से अपील की है कि यदि वे जनसुनवाई मे अपनी समस्या से संबंधित पूर्व मे आवेदन कर चुके है तो पावती अवष्य लाये। जनसुनवाई मे एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ